Credit Footer Ko Kaise Remove Kare – हेलो फ्रेंड! मैं आफताब अहमद रज़ा, आपका ब्लॉगिंग साथी, BloggingNight.com पर आपका स्वागत करता हूँ। अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और अपने ब्लॉग के Footer Credit ( जो किसी थीम या टेम्पलेट का नाम दिखता है ) को हटाना चाहते हैं, तो यह गाइड ब्लॉग पोस्ट के रूप में आपके लिए है।
कई बार थीम डेवलपर्स अपनी पहचान के लिए फुटर में क्रेडिट लिंक जोड़ते हैं। हालांकि, यह हर किसी को पसंद नहीं आता। इस ब्लॉग में हम डिटेल से जानेंगे कि Credit Footer Ko Kaise Remove Kare, वह भी बिना किसी परेशानी के इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Disclaimer: फ्रेंड्स यह ब्लॉग पोस्ट केवल एजुकेशन पर्पस के लिए है, बाकी यूजर से निवेदन है यदि आप Footer Credit के बिना टेम्पलेट चाहते है तो आप प्रीमियम टेम्पलेट को उसके ओनर से Buy करें.
BloggingNight.com कभी भी किसी गलत काम के लिए किसी को भी नहीं बोलता है.
Table of Contents
Credit Footer Ko Kaise Remove Kare
जब हम कोई फ्री ब्लॉग बनाते है तो उसमे फ्री का टेम्पलेट यूज़ करते है. जो ब्लॉगर थीम या टेम्पलेट में नीचे फुटर में लिंक दिया रहता है वो देखने में अच्छा नहीं लगता. और उस ब्लॉग को डिजाईन करने वाले का पूरा दिमाग उसी फुटर क्रेडिट की प्रॉब्लम में लगा रहता है. आप कुछ भी सोचे लेकिन बार बार आपके माइंड में यही बात आती होगी कि कैसे इसको रिमूव करें.
लेकिन यदि आप उस Footer Credit Link को रिमूव करने की कोशिश करते है तो ऑटोमेटिक आपका ब्लॉग या वेबसाइट उस टेम्पलेट के ओनर कि वेबसाइट पर Redirect हो जाती है.
जब आप किसी भी डेवलपर पर फ्री थीम या टेम्पलेट यूज़ करते हो तो वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल या लिंक Javascript के माध्यम में टेम्पलेट में इन्सर्ट कर देते है. और जब कोई न्यू ब्लॉगर इस टेम्पलेट को यूज़ करता है तो उसके ब्लॉग में डेवलपर के ब्लॉग का लिंक अटेच हो जाता है. जो डेवलपर के अपनी वेबसाइट कि अथॉरिटी को इन्विल्ड करके पैसे कमाने का जरिया है.
Remove Credit Footer Link from Blogger in Hindi
आपके ब्लॉग या वेबसाइट Credit Footer Link Remove हो जाएँ और आपका ब्लॉग या वेबसाइट भी किसी की ब्लॉग या वेबसाइट पर Redirect न हो तो इसके लिए इस आर्टिकल में ऐसा ट्रिक बताऊंगा कि आप आसानी से Credit Footer Link Remove कर पाएंगे. यदि आप Blogging Night की ऑफिसियल वेबसाइट पर आएं है तो कुछ ना कुछ आपको नया सीखने को जरुर मिलेंगा.
इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे एक Free Blogger Template को एक Professional लुक दे सकते है. जिससे देखकर कोई ये न कह पाए कि यह फ्री ब्लॉगर वेबसाइट है. तो चलो सीखते है कि कैसे आप Credit Footer Ko Kaise Remove Kare.
Credit Footer Link Ko Kaise Remove Kare ( स्टेप बाय स्टेप )
- सबसे पहले आप ब्लॉगर डैशबोर्ड Blogger.com पर जाएँ.
- उसमे Theme सेक्शन पर क्लीक करें < Edit HTML में जाएँ.
- Edit HTML में ओपन करने के बाद में, उस सेक्शन को फाइंड करें जिसको हटाना है.
- आप थीम में इसे Design By, Created By, Distribute By, Credit By करके ढूंढ सकते है.
- अब जहाँ भी पूरी थीम में वो कोड होगा, आपको हाईलाइट हो जायेगा.
- ऊपर दिए हुए चित्र के अनुसार यदि थीम में आपको कही भी Design By, Created By, Distribute By, Credit By दिखता है तो उसके साथ उसका Credit Link भी आपको दिखेगा.
- अब फुटर क्रेडिट को हाईड करने के लिए आपको हम एक कोड प्रोवाइड कर रहे है.
- इस कोड को Design By, Created By, Distribute By, Credit By के बाद यूआरएल और यूआरएल के बाद में आपको “ID=” मिलेगा, बस इसके आगे इस दिए हुए कोड को पेस्ट करना है.
style =”visibility:hidden”
- ऊपर दिए चित्र के अनुसार कोड को पेस्ट करने बाद में थीम को सेव कर दें.
- थीम सेव करने के बाद में ब्लॉग को रिफ्रेश करें.
नोट: इस कोड को पेस्ट करने से पहले अपनी थीम का बैकअप ले, जिससे कोई भी दिक्कत होने पर उसको दोबारा रीस्टार्ट किया जा सकें.
अब आप देखेंगे कि आपके ब्लॉग वेबसाइट में Credit Footer Ko Kaise Remove Kare की समस्या सोल्व हो चुकी है. अगर इस प्रोसेस में आपको कोई भी प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट कर सकते है. यदि यह ट्रिक काम का लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.