SEO Friendly Article Kaise Likhe: हेलो फ्रेंड्स, आप लोगो का एक बार फिर से स्वागत है Blogging Night में आज हम लोग सीखेंगे कि आप लोग SEO Friendly Article Kaise Likhe।
यदि आप Blogging शुरू करना चाहते है या फिर अपनी Blogging की जर्नी को शुरू कर चुके है तो आपको यह भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट आसानी से Google या अन्य Search Engine में रैंक हो सकें।
SEO Friendly Article Kaise Likhe
Blogging सीखने और ब्लॉगर बनने के बाद में हर किसी का सपना होता है कि वह जो भी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखे वह फटाक से गूगल में इंडेक्स हो जाएं। इसके इसलिए आपको Google Me Index Karne Ke Fast Tarike भी सीख सकते है।
SEO Friendly Article Kaise Likhe का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि गूगल में फ़ास्ट रैंक हो, Google 1st Page Pe Rank ho, फिर उस Blog Traffic Kaise Badhaye, और फिर लास्ट में Blog Post se Paise Kaise Kamaye , इसलिए, इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
SEO Friendly Article क्या है ?
SEO का मतलब Search Engine Optimization है जिसे हम सभी लोग शार्ट में SEO कहते है। SEO को हिंदी में गूगल के ON डिमांड पर SET किया हुआ या तैयार किया हुआ।
Friendly का मतलब है जो Google के अनुकूल हो या यूजर के लिए हेल्पफुल हो। जो चीज़ गूगल के यूजर के लिए हेल्पफुल होगी, Google उसको काफी पसन्द करता है। तो वह Google के मित्र जैसा हो जाता है और गूगल उसको 1st पोजीशन के लिए प्रेफर करता है।
New Blogger Mistake
न्यू ब्लॉगर जब किसी कीवर्ड पर ब्लॉग लिखते है तो वह गलती करते है कि वह दूसरे ब्लॉग से आर्टिकल को कॉपी करते है और उसको गूगल ट्रांसलेट में जाकर कन्वर्ट करके अपने ब्लॉग पोस्ट में पब्लिश करते है।
जो ब्लॉगर कुछ अपग्रेड हो गए वो ChatGPT से ब्लॉगपोस्ट या आर्टिकल लिखवा कर ज्यों के त्यों आर्टिकल में पब्लिश कर देते है। जो कि बिल्कुल भी सही नही है। ChatGPT से आप केवल आईडिया ले सकते है उसका लिखा हुआ आर्टिकल कभी यूज़ न करें।
कुछ लोग यूट्यूबर्स के बहकाबे में आकर अपने डोमेन को ब्लॉक करवा लेते है और उनका डोमेन पूरी तरह से Derank हो जाता है। ChatGPT लांग टर्म ब्लॉगिंग के लिए बिल्कुल भी सही नही है।
SEO Friendly Article Kaise Likhe Tips
SEO Friendly Article लिखना कोई मुश्किल काम नही है, लेकिन इसका नाम सुनकर न्यू ब्लॉगर डर जाते है लेकिन उनको ऐसा नही करना है। इस पोस्ट में आपका यही डर खत्म करने वाले है। इस पूरे आर्टिकल को पढ़कर आपको लगेगा कि ये तो कितना आसान था।
इसलिए आप लोगो से निवेदन है कि इसको ध्यान से अंत तक पढ़े।
Keyword Search And Find Topic
कुछ दिन Blogging करने के बाद में ब्लॉगर के लिए एक प्रॉब्लम सामने आती है कि अब क्या लिखे ? मतलब लिखने के लिए उनके पास आईडिया और टॉपिक ही नही बचते है। तो इसका बेस्ट सलूशन है कि आप कीवर्ड रिसर्च करें और फाइंड करें कि लोग गूगल पर क्या ढूंढ रहे है।
आप उन्ही कीवर्ड को टारगेट करके अपना आर्टिकल लिखेंगे तो आपका आर्टिकल 100% इंडेक्स भी होगा और रैंक भी भी करेगा। केवल उन्हीं चीज़ों को आप अपने आर्टिकल में कवर करें जो फ्रेश हो। पुरानी चीज़ों और मेथड को गूगल पसन्द नही करता है। इसलिए हमेशा फ्रेश कीवर्ड और फ्रेश आर्टिकल पर ही ज्यादा फोकस करें।
Keyword Research के लिए आप Google Keyword Planner या फिर Blogging Night के Keyword Reserach Tool का भी यूज कर सकते है। यह सब एकदम फ्री है। बाकी कुछ पेड टूल भी है जैसे- Ahref, Ubersuggest, Semrush आदि। यदि आपके पास बजट है तो आप इनका भी यूज़ कर सकते है।
Keyword की बात करें तो कीवर्ड भी दो टाइप के होते हैं-
- लांग टेल कीवर्ड
- शार्ट टेल कीवर्ड
लांग टेल कीवर्ड की बात करें तो यह एक लंबा कीवर्ड होता है जिसकी सर्च वॉल्यूम कम होती है लेकिन रैंक करना आसान होता है।
जैसे- SEO Friendly Article Kaise Likhe
शार्ट टेल कीवर्ड की बात करें तो यह कीवर्ड शार्ट कीवर्ड होते है और इनका सर्च वॉल्यूम ज्यादा होता है। इन कीवर्ड को ज्यादातर बड़ी वेबसाइट यूज़ करती है, इसलिए इनमें कीवर्ड डिफिकल्टी ज्यादा होती है। और इन कीवर्ड पर न्यू ब्लॉगर का रैंक करना बहुत मुश्किल होता है।
जैसे- Article Kaise Likhe
Make Seo Friendly Post Title
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल लिखे तो यह ध्यान रखे कि जो आपका फोकस कीवर्ड है उसको टाइटल में सेट करने की जरूर कोशिश करें, और यह भी कोशिश करें कि जिस केटेगरी का आपका ब्लॉग पोस्ट है उसी से रिलेटेड ही टाइटल होना चाहिए।
यह बात ध्यान रखे कि SEO Friendly Article Likhne के लिए आपको SEO Friendly Post Title लिखना भी अनिवार्य है। तभी आप गूगल की फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करोगे।
रैंक करने के बाद ज्यादा क्लिक पाना भी एक कला है और यह आपके पोस्ट के टाइटल लिखने के ऊपर डिपेंड करती है। आपका ब्लॉग पोस्ट टाइटल जितना कैची होगा, आपके ब्लॉग पोस्ट पर उतने ही ज्यादा क्लिक मिलने की पॉसिबिलिटी है।
Focus Keyword Use in Starting Blog Post
SEO के व्यू से पोस्ट पोस्ट के पहले पैराग्राफ में फोकस कीवर्ड का रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पोस्ट पे आता है और उसको वो कीवर्ड स्टार्टिंग में मिल जाता है जिसे वह सर्च करते हुए आपके ब्लॉग पोस्ट पे आया है तो वह उसको बड़े ही ध्यान से पड़ता है।
यह विज़िटर को इंगेज करके रखता है और उसको आगे पढ़ने के लिए विवश करता है। अगर आपके लिखने की शैली और भाषा आसान है तो वह फुल आर्टिकल पढ़ लेगा।
Heading H2, H3, H4, Use in Your Blog Post
अपने ब्लॉग पोस्ट में H2, H3, H4, हैडिंग और सबहैडिंग का यूज़ करें, और अपने पैराग्राफ को शार्ट लिखे, क्योंकि बड़े पैराग्राफ विज़िटर देखकर ही डर जाएगा, शार्ट पैराग्राफ विज़िटर पढ़ेगा उसे वह यूज़फुल लगेगा तो वह आगे भी पढ़ेगा।
ब्लॉग पोस्ट में बुलेट पॉइंट का यूज़ करें और टेबल ऑफ कंटेंट का भी यूज़ करें, इस तरह आर्टिकल लिखने के तरीके को गूगल काफी पसन्द करता है। और आपका आर्टिकल भी अट्रेक्टिव लगता है।
Focus Keyword And Other Important Word Bold in Article
अपने आर्टिकल में आपका फोकस कीवर्ड जितनी भी बार आए और इंग्लिश के इम्पोर्टेन्ट वर्ड को बोल्ड करें। जिससे यह हाई लाइट वर्ड हो जाएंगे और गूगल सर्च में जल्दी शो होंगे।
इससे आपके आर्टिकल की रेडिबिलिटी बढ़ती है और यूजर को आर्टिकल समझने में काफी मदद मिलती है। क्योंकि सब एक जैसा लिखा होने पर कभी कभी एक पैराग्राफ के दो मतलब निकलते है।
Word Ko Bold Ke sath Sath Italic Kare
आप जब भी आर्टिकल लिखे तो वर्ड को बोल्ड करने के साथ साथ इटैलिक भी करें, ये भी SEO के पॉइंट ऑफ व्यू से बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
आर्टिकल में या एक पैराग्राफ में आप कई जगह बोल्ड नही कर सकते, क्योंकि ज्यादा बोल्ड वर्ड आर्टिकल में लीपा पोती की तरह लगते है और गूगल भी कंफ्यूज होता है कि कौन से हाईलाइट वर्ड को उठाये सर्च में दिखाने के लिए।
Add OutBound Link From High Authority Sites
जब हम हाई क्वालिटी SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखते है तो उसमें 15% SEO आउटबाउंड लिंक का होता है। इसलिए ब्लॉग पोस्ट लिखते समय आर्टिकल में कम से कम 1 या 2 आउटबाउंड लिंक जरूर होने चाहिए। जिससे आपका 10 से 15 परसेंट SEO Score बढ़ जाता है।
आउटबाउंड लिंक देने से पहले आपको उसका मतलब भी समझना होगा, यदि ब्लॉग पोस्ट में कोई इम्पोर्टेन्ट कीवर्ड आए और यूजर को इसका मतलब ना पता हो तो अगर उस कीवर्ड पर आउटबाउंड लिंक है तो वो उस लिंक पर क्लिक करके उससे रिलेटेड इनफार्मेशन पढ़ सकते है।
नोट: Out Bound Link देते समय यह ध्यान रखे कि उस लिंक पर उस कीवर्ड से रिलेटेड ही इनफार्मेशन हो, ताकि यूजर लिंक पे क्लिक करने के बाद में मायूस ना हो।
Related Article Ki Interlinking Kare
इंटरलिंकिंग का मतलब एक पोस्ट का लिंक किसी दूसरी पोस्ट में डालना होता है। जैसे मैंने इस पोस्ट को लिखते समय कई अपनी दूसरी पोस्ट के लिंक इस पोस्ट में लिंक किये है। जिससे उन पेज की इंडेक्सिंग भी होगी और लिंक जूस भी पास होकर ट्रैफिक भी ट्रांसफर होगा।
इंटरलिंकिंग करने से बहुत सारे फायदे होते है। मान लो आपका एक ब्लॉग पोस्ट वायरल हो गया और उस पर लाखों का ट्रैफिक आ गया, यदि आपके ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में इंटरलिंकिंग कर रखी होगी तो उन InterLinking वाले पोस्ट पर भी लिंक जूस के माध्यम से ट्रैफिक ट्रांसफर होगा।
इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये भी होता है कि इससे वेबसाइट की इंगेजिंग बढ़ती है और इससे बाउंस रेट भी कम रहता है। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बाउंस रेट बढ़ना अच्छा नही माना जाता है।
Blog Post Ka SEO Friendly URL Banaye
ब्लॉग पोस्ट के SEO के लिए ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल बहुत ही इम्पोर्टेन्ट माना जाता है। Blog Post Ka SEO Friendly URL बनाने के लिए आपको इसको छोटा रखना पड़ता है। यूआरएल इतना छोटा रखे कि आपका फोकस कीवर्ड उसमे आ जाएं।
Example के लिए, यदि आपका फोकस कीवर्ड SEO Friendly Article Kaise Likhe है तो आपका ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल https://BloggingNight.com/seo-friendly-article-kaise-likhe होना चाहिए।
अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए ऐसे ही यूआरएल बनाये और SEO Friendly URL आपके ब्लॉग पोस्ट के SEO का 5% तक हो सकता है। आप SEO Friendly URL बनाकर अपने ब्लॉग पोस्ट का 5% SEO Score बढ़ा सकते हो।
How To Write High Quality Content
अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली लिखना उतना आवश्यक नही है कि जितना कि कंटेंट में क्वालिटी देना, यदि आपके कंटेंट या आर्टिकल में क्वालिटी नही है तो आप कितना भी जोर लगा लो, कितना भी लंबा आर्टिकल लिख लो, आपका आर्टिकल इंडेक्स नही होगा।
गूगल हेल्पफुल कंटेंट और हाई क्वालिटी कंटेंट को ज्यादा तवज्जो देता है। हाई क्वालिटी से मतलब है कि आप यूजर को सही से समझा पा रहे है या नही। यूजर को सही से समझाने या पढ़ाने के लिए आप इमेज और वीडियो को भी आर्टिकल में यूज़ कर सकते है।
Image Me ALT Text Use Karna
इमेज में ALT Text के रूप में फोकस कीवर्ड को यूज़ करें, जिससे आपके इमेज का SEO होगा और आपके आर्टिकल का इमेज गूगल में इंडेक्स होगा और उस पर क्लिक होगा तो आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक भी ड्राइव होगा।
गूगल के बोट के पास किसी भी इमेज या फ़ोटो को रीड करने की कैपिसिटी नही है। गूगल केवल Text पढ़ता है। इसलिए इमेज को इंडेक्स कराने के लिए ALT Text लगा होना बहुत ही आवश्यक है।
Meta Description Kaise Likhe
एक SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट के लिए मेटा डिस्क्रिप्शन बहुत मायने रखता है। इसकी लंबाई अधिकतम 150 से 160 वर्ड तक रखनी चाहिए। जिससे ये सही गूगल Snipt में शो हो सकें।
मेटा डिस्क्रिप्शन के स्टार्टिंग में अपना फोकस कीवर्ड जरूर रखे। जिससे गूगल में सही से इंडेक्स हो और पहली पोजीशन में रैंक हो सकें।
SEO Friendly Article लिखने के एक्स्ट्रा टिप्स
इसके अलावा SEO Friendly Article Kaise Likhe के लिए आपको कुछ बुलेट पॉइंट बता रहे है जो आपके लिए बुलेट की ही तरह काम करेंगे।
- गूगल आजकल जिन चीज़ों को प्रेफर कर रहा है वो है “हेल्पफुल कंटेंट” ,अच्छे और सफल ब्लॉगर इस पर खास फोकस करते है।
- ब्लॉग पोस्ट में आप यूजर को इंगेज करने की कोशिश करें।
- ब्लॉग पोस्ट की भाषा को उसी लैंग्वेज में रखे जिस एरिया को आप टारगेट कर रहे है।
- ब्लॉग पोस्ट राइटिंग में क्लेरिटी ज्यादा रखें।
- SEO के पर्पस से कीवर्ड का सही यूज़ करें, ध्यान रहे कि कीवर्ड स्टफ्फिंग न हो।
- आर्टिकल को लंबा लिखने के चक्कर मे ज्यादा लीपा पोती न करें।
- फीचर इमेज को भी क्लियर रखे, ओवर डिज़ाइन न करें।
Conclusion
फ्रेंड्स, उम्मीद है आप लोगो SEO Friendly Article Kaise Likhe ये समझ आया होगा। इस आर्टिकल में हमने डिटेल में यह समझाने की कोशिश की है कि आप एक क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है।
यदि आप लोगो को यह अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, उम्मीद है कि आप इसको अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करेंगे।