WordPress या Blogger वेबसाइट का बैकअप कैसे लें? (फ्री बैकअप टूल)

Spread the Love

Website Ka Backup Kaise Le हेलो फ्रेंड! मैं आफताब अहमद रज़ा, आपका ब्लॉगिंग साथी, BloggingNight.com में आपका स्वागत करता हूँ। आज के इस Digital युग में वेबसाइट या ब्लॉग का Backup लेना बहुत ही आवश्यक है. आपने अपनी वेबसाइट पर हजारो घंटे मेहनत करी हो सकती है. जिसे आप शायद एक झटके में खोना नहीं चाहेंगे.

इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप यह आसानी से जान सकते है कि आप WordPress और Blogger के लिए Backup कैसे ले सकते है. यह पूरा कंटेंट आप हिंदी में पढ़ पाएंगे.

Website Backup क्या है और ये क्यों जरुरी है ?

वेबसाइट बैकअप का मतलब है आपकी पूरी वेबसाइट या ब्लॉग का डाटा जैसे -कंटेंट ( आर्टिकल ), इमेज, फाइल, और वेबसाइट के पूरे डेटाबेस को ही सेव करना, ताकि जरुरत पड़ने पर या वेबसाइट को माइग्रेट करने पर आप इस स्टोर डाटा को दोबारा रिस्टोर कर सकें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Pinterest Join Now

इसके अलावा वेबसाइट का बैकअप लेने और भी कई फायदे है, जो हमने डिटेल में समझाने के लिए कुछ बुलेट पॉइंट बनाएं है. जो निम्न है –

  • हैकिंग से बचाव – यदि कभी आपकी वेबसाइट किसी हैकर के द्वारा हैक कर ली जाती है तो आप इस बैकअप के द्वारा दोबारा अपनी वेबसाइट को रिस्टोर कर सकते है.
  • टेक्निकल प्रॉब्लम – कभी कभी वेबसाइट या ब्लॉग को अपडेट करने के दौरान अपडेट फेल्ड हो जाने पर वेबसाइट क्रेश हो जाती है या वेबसाइट या ब्लॉग में कोई प्रॉब्लम आ जाती है तब आप इस बैकअप के माध्यम वेबसाइट को दोबारा लाइव कर सकते है.
  • डाटा लोस से बचाव – यदि आपकी वेबसाइट डिलीट हो जाति है या इसके डेटाबेस में कोई फाइल मिसिंग हो जाने पर ये बैकअप आपको डाटा लोस से बचा सकता है.

WordPress वेबसाइट का Backup कैसे लें?

फ्रेंड्स, सबसे पहले हम वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेना सीखेंगे, वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेना बहुत आसान है. इसे केवल एक प्लगइन के माध्यम से लिया जा सकता है. इसका बैकअप लेने के लिए वर्डप्रेस में काफी प्लगइन है लेकिन जो दो प्लगइन जो सबसे ज्यादा फेमस है इनके बारे में बात करेंगे.

  • UpdraftPlus – यह वर्डप्रेस प्लगइन सबसे फेमस बैकअप प्लगइन है और यह फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है.
  • All-in-One WP Migration – यह भी वर्डप्रेस प्लगइन काफी अच्छा है और इसके भी फ्री और पेड दोनों वर्जन अवेलेबल है.

बैकअप लेने के स्टेप्स

वेबसाइट बैकअप लेने कई स्टेप है लेकिन मुख्य और इजी स्टेप हम आपको यहाँ पर बताने वाले है –

वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से

  • सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाएँ.
  • फिर प्लगइन सेक्शन में Add New पर क्लीक करें.
  • फिर UpdraftPlus प्लगइन सर्च करें और इसको इनस्टॉल करके एक्टिवेट करें.
  • एक्टिवेट करने के बाद में प्लगइन की Setting में UpdraftPlus Backup पर जाएँ.
  • Backup Now बटन पर क्लीक करें और वेबसाइट बैकअप को Google Drive, Dropbox, या अन्य क्लाउड स्टोरेज में स्टोर करें.

cPanal से मैन्युअल बैकअप ले

  • अपने होस्टिंग के cPanal अकाउंट में लॉग इन करें.
  • File Manager को फोल्डर को ओपन करें और इसके अन्दर की सारी फाइल को ज़िप फोर्मेट में डाउनलोड करें.
  • इसके आलावा आप phpMyAdmin से भी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है.

ऑटोमेटिक वेबसाइट का बैकअप ले

आपकी वेबसाइट की होस्टिंग कंपनी जैसे ( BlueHost, Hostinger, BigRock ) ये कंपनी अपने ग्राहकों को ऑटोमेटिक बैकअप की सर्विस देती है. बैकअप लेने के लिए आप अपनी होस्टिंग कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है.

Blogger वेबसाइट का बैकअप कैसे ले ?

ब्लॉगर वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए आपको किसी भी प्लगइन कि आवश्यकता नहीं है. ब्लॉगर डैशबोर्ड में दिए हुए कुछ स्टेप्स मात्र से आप आसानी से ब्लॉगर वेबसाइट बैकअप ले सकते है.

Blogger वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए आपको दो बैकअप लेने की आवश्यकता है –

थीम का बैकअप

  • इसके सबसे पहले आपको थीम के बैकअप कि आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाएँ.
  • Theme आप्शन पर क्लीक करें.
  • फिर Backup/Restore पर क्लीक करें.
  • Download बटन पर क्लीक करके वेबसाइट थीम बैकअप को XML फाइल के रूप में सेव कर लें.

कंटेंट का बैकअप

  • अब आपको कंटेंट का बैकअप लेना है.
  • इसके लिए आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाना है.
  • Setting आप्शन पर क्लीक करें.
  • फिर इसमें Backup Content के आप्शन को ढूंढे.
  • फिर आपको Download पर क्लीक करके कंटेंट फाइल को xml फाइल के रूप में सेव कर लेना है.

तो इस तरह आप WordPress और Blogger दोनों प्लेटफॉर्म का Backup आसानी से ले सकते है. यह सभी ट्रिक एकदम फ्री है.

वेबसाइट बैकअप को सुरक्षित कैसे और कहाँ रखें ?

वेबसाइट का बैकअप लेने के बाद में अब यह मुश्किल आती है कि आप इस वेबसाइट बैकअप को कहाँ और कैसे सुरक्षित रखे, इसके लिए कुछ पॉइंट नीचे लिखे है उनको ध्यान से पढ़े-

  • आप अपने वेबसाइट के लिए हुए बैकअप को Google Drive, Dropbox या अन्य किसी क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकते है.
  • आप वेबसाइट बैकअप को किसी हार्ड ड्राइव या पैन ड्राइव में सुरक्षित रख सकते है.
  • आप डेली बेसिस पर या वीकली बेसिस पर अपने वेबसाइट का बैकअप लेकर सुरक्षित रख सकते है.

Conclusion

वेबसाइट का बैकअप लेना एक जरुरी स्टेप है. जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने में हेल्प करता है. इससे आपकी वेबसाइट का डिजाईन और कंटेंट यानी आपकी सालो की मेहनत आपकी मुट्ठी में रहती है. आप वर्डप्रेस यूज़ कर रहे हो या ब्लॉगर, हमने इस पोस्ट में दोनों के बैकअप लेने के तरीके बताएं है.

अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट का बैकअप नहीं लिया है तो लापरवाही न करे और आज ही अपनी वेबसाइट का बैकअप ले और इसे सुरक्षित करें. आर्टिकल पसंद आएं तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें.


Spread the Love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजना, ब्लोगिंग, SEO, आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a comment