Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare – क्या आपके ब्लॉगर वेबसाइट या ब्लॉग का Speed Slow हो गया है तो यह पॉइंट आपके ब्लॉग की Traffic और Google Ranking दोनों पर इफ्फेक्ट डाल सकता है. एक लाइटस्पीड फ़ास्ट ब्लॉग विज़िटर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है और SEO भी बेहतर करता है.
अगर आपके ब्लॉग का स्पीड स्लो है तो यह आपके गूगल रैंकिंग में इफ़ेक्ट डालता है क्योंकि गूगल को स्लो वेबसाइट बिल्कुल नहीं पसंद है. इसलिए ध्यान रखे कि ब्लॉग या वेबसाइट में जो पेज या पोस्ट स्लो रन करें. इस आर्टिकल में Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare बताया गया है, इसलिए अंत तक पढ़े.
Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare
अगर आप सीखना चाहते है कि Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare तो आप लोगो इस ब्लॉग पोस्ट को बहुत ध्यान से रीड करना है, अगर आपने इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया तो आपके ब्लॉग पोस्ट का स्पीड 90+ हो जायेगा. यदि नहीं होता है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
Table of Contents
Blogger Blog Ki Speed Kyu Jaruri Hai ?
- यूजर एक्सपीरियंस ( User Experience ): स्पीड की उद्देश्य से फ़ास्ट ब्लॉगर ब्लॉग विज़िटर्स को इम्प्रेस करता है. और उन्हें लम्बे समय तक ब्लॉग पर बने रहने के लिए प्रोत्साहित करता है.
- SEO में सुधार: गूगल फ़ास्ट ब्लॉग वेबसाइट को अच्छा समझता है और उनको पिओरिटी देता है. इसलिए अपने ब्लॉग की स्पीड का भी विशेष ख्याल रखें.
- बाउंस रेट कम करना: स्लो और ज्यादा विज्ञापन वाले ब्लॉग पर लोग रुकना पसंद नहीं करते है इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ सकता है.
Blogger Blog Ko SpeedUp Banane Ke Best Tips
ब्लॉगर वेबसाइट को स्पीडअप करने के लिए हम यहाँ पर आपको कुछ टिप्स दे रहे है आप इनको फॉलो कर सकते है –
Liteweight And Mobile Friendly Template
न्यू ब्लॉगर हमेशा ज्यादा जावास्क्रिप्ट्स और डेंटिंग पेंटिंग वाली थीम या टेम्पलेट पसंद करते है यही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है लेकिन एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हमेशा सिंपल, लाइटवेट और मोबाइल फ्रेंडली थीम ही पसंद करते है. साथ में वो ये भी ख्याल रखते है थीम या टेम्पलेट SEO Optemize हो. जैसे –
- Median UI
- LiteSpot
- SEO Boost
नोट: ब्लॉग थीम या टेम्पलेट सेलेक्ट करते टाइम ये ध्यान जरुर रखे कि ये ज्यादा ग्राफिक्स या हेवी एनीमेशन वाली ना हो.
Image Ko Compress Ya Optemize Kare
थीम या टेम्पलेट के बाद में ब्लॉगर ब्लॉग को जो चीज़ स्लो कर सकती है वो है इमेज, इसलिए ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड करते समय कॉम्प्रेस करें, जिससे ब्लॉग का साइज़ ना बढे.
दूसरा तरीका ये है कि ब्लॉगर ब्लॉग में Image WebP सेटिंग जरुर इनेबल कर लें. इसको करने के लिए हम आपको ब्लॉगर में कुछ सेटिंग बताएँगे, जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड Blogger.com पर जाएँ.
- उसके बाद में “Setting” आप्शन पर क्लीक करें.
- उसके बाद में “Post Template ( Optional )” सेक्शन में जाएँ.
- फिर Image Litebox, Lazy Load Image, WebP Image Serving, आप्शन को इनेबल करें.
नोट: अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया हुआ फोटो देख सकते है.
Remove Unnecessary Widgets
ज्यादा विजेट्स आपके ब्लॉग पेज के लोडिंग टाइम को बढ़ा देते है. जिससे आपका ब्लॉग स्लो हो जाता है. इसलिए अपने ब्लॉगर ब्लॉग में जरुरी विजेट्स ही लगाएं जैसे – सर्च बार, पोपुलर पोस्ट, और सोशल शेयर बटन आदि. इसके आलावा और कोई फालतू विजेट्स यूज़ ना करें.
Minify CSS and JavaScript
यदि आप अपने ब्लॉग के लिए किसी ऐसे ब्लॉग थीम या टेम्पलेट को यूज़ कर रहे है जिसमे Unnecessary CSS and JavaScript है तो यह आपके ब्लॉगर ब्लॉग को स्लो कर सकते है और इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी डाउन हो सकती है. इसलिए आपको Unnecessary CSS and JavaScript को रिमूव करना चाहिए.
Use Caching
आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर कैशिंग फैसिलिटी को इनेबल करके आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को स्पीडअप कर सकते है. और इसके लिए सबसे बेस्ट टूल Cloudflare है.
Minimize Google Fonts and third-party scripts
यदि आप अपने ब्लॉग को फ़ास्ट या स्पीडअप रखना चाहते है तो आपको Google Fonts और Third-party Scripts से बचना होगा. ये ब्लॉग की
Clean up your blog’s HTML
अपने Blogger Blog Ko Speedup करने के लिए आप अपने ब्लॉग के HTML को साफ रखे, Unnecessary Code और स्क्रिप्ट को साफ़ रखे जिससे ब्लॉग पर कोई एक्स्ट्रा लोड ना पड़ें.
Make It Mobile Friendly And Check The Blog Speed Regularly
ब्लॉगर वेबसाइट को स्पीडअप रखने के लिए आप ब्लॉगर थीम को मोबाइल फ्रेंडली रखे और अपने ब्लॉग की स्पीड को रेगुलर चेक करते रहे. आप Blog या Website की Speed चेक करने के लिए Google PageSpeed Insights और GTmetrix Tools का यूज़ करें.
ये टूल एकदम फ्री है, इसमें आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, तो इन टूल का यूज़ आप बेझिझक कर सकते है.
एक्स्ट्रा टिप्स
- ब्लॉगर ब्लॉग में स्पीड फ़ास्ट रखने के लिए बेहद जरुरी इमेज और वीडियो ही यूज़ करें.
- AMP (Accelerated Mobile Pages) टेक्नोलॉजी का यूज़ करें.
- रेगुलर अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करते रहे, क्योंकि गूगल पुराने कंटेंट को पसंद नहीं करता है.
- ब्लॉगर ब्लॉग को स्पीडअप रखने से फ़ास्ट इंडेक्सिंग भी होती है.
Conclusion
हमने इस ब्लॉग में डिटेल में बताने की कोशिश की है Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare. यदि इस ब्लॉग में आपको कुछ नहीं समझ आ रहा है तो आप लोग कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
Blogger Blog Ko Speedup Kaise Kare ब्लॉग पोस्ट में आपको सबसे अच्छा क्या लगा, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.