Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare: मै आफताब अहमद रज़ा एक हिंदी ब्लॉगर हूँ आज हम इस आर्टिकल में Fast Indexing Kaise होती है, सीखेंगे। इस आर्टिकल में आपको गूगल रैंकिंग से सम्बंधित सेक्रेक्ट Trick मिलने वाली है, इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े।
आजकल हर Website Owner चाहता है कि उसकी साइट Google पर सबसे जल्दी दिखे। अगर आप भी अपनी साइट को Google Search Result में जल्दी देखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग में हम देखेंगे कि कैसे आप अपनी साइट को फास्ट इंडेक्स कर सकते हैं, इसलिए ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare
Internet का जमाना है और सभी लोग अपनी वेबसाइट को Google Search Result में टॉप पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। इसके लिए सबसे पहला और ज़रूरी स्टेप है आपकी वेबसाइट जल्दी से जल्दी Google के डेटाबेस में इंडेक्स हो।
जब आपकी वेबसाइट इंडेक्स हो जाती है, तभी आपका ब्लॉग पोस्ट Search Results में दिखने लगता हैं, और आपको Organic Traffic मिलता है। लेकिन इंडेक्सिंग प्रोसेस को फास्ट करना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि Google के अपने एल्गोरिदम और नियम होते हैं जो आपको Follow करना बहुत जरुरी होते है।
ये स्टेप्स न सिर्फ प्रभावी ही नहीं बल्कि व्यावहारिक भी हैं, जिसके माध्यम से आपको अपनी साइट के इंडेक्सिंग प्रोसेस में सुधार देखने को मिलेगा।
Table of Contents
Google Indexing Kya Hai aur Ye Zaroori Kyu Hai?
Google Indexing का मतलब है कि Google आपकी वेबसाइट को अपने डेटाबेस में जोड़ता है। इसका सीधा मतलब यह है कि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट से संबंधित कीवर्ड को गूले में सर्च करता है, तो Google आपकी साइट को Search Result में दिखाता है। यह प्रोसेस Google के क्रॉलर्स के द्वारा होती है, जो आपकी साइट के पेजों या पोस्ट को स्कैन करते हैं और उन्हें इंडेक्सिंग के लिए भेज देते हैं।
Google Indexing इतनी ज़रूरी इसलिए है क्योंकि बिना इसके आपकी वेबसाइट Google Search Results में नहीं दिखेगी। मतलब, चाहे आप कितना भी अच्छा कंटेंट लिखें, अगर आपकी साइट इंडेक्स नहीं हुई है तो वह किसी यूजर तक नहीं पहुंच पाएगी।
Get Oragnic Traffic From Google Search
आपको आपकी वेबसाइट के लिए Oraganic Trafiic चाहिए होगा, जो कि किसी भी वेबसाइट की ग्रोथ के लिए बहुत इम्पोर्टेंट है। ऑर्गेनिक ट्रैफिक वह ट्रैफिक होता है जो बिना किसी पेड विज्ञापन के आता है, और यह सबसे वैल्यूएबल ट्रैफिक होता है क्योंकि यह नेचुरली इंट्रेस्टेड यूजर्स होते हैं जो आपकी साइट को अपने इंटरेस्ट पर विजिट करते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट जल्दी से जल्दी इंडेक्स हो जाए, तो आपको कुछ विशेष स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ये स्टेप्स आपको इस ब्लॉग पोस्ट में डिटेल से मिलेंगे।
यह भी पढ़े: ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं, 10 आसान तरीके
हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे “Google Indexing API” का यूज़ करके, XML Sitemap बनाकर, और High Quality Backlink बनाकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को फ़ास्ट इंडेक्स कर सकते हैं। ये सभी तरीके आपको इस प्रोसेस में मदद करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी साइट जल्दी से जल्दी Google Search Result में आ जाए।
ब्लॉग को रैंक कराने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में कम्पलीट जानकारी दी गयी है कृपया इसको अंत तक पढ़े।
How to Index Website on Google | Google Indexing Fast Method
Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare ब्लॉग पोस्ट में हम लोग 3 मेन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनके द्वारा आप अपनी WebSite को जल्दी से जल्दी इंडेक्स कर सकते हैं:
- Google Indexing API का यूज़ करके
- XML Sitemap का यूज़ करके
- High-Quality Backlinks बनाकर
लेकिन WordPress वेबसाइट के लिए स्पेशल “Google Indexing API” का यूज़ करना सबसे Fast मेथड हो सकता है, इसलिए चलिए, इस प्रक्रिया को डिटेल से समझते हैं।
Google Indexing API का यूज़ कैसे करें ?
1. Plugin Install करें
सबसे पहले आपको अपनी WordPress साइट पर कुछ प्लगइन्स इंस्टॉल करने होंगे। ये प्लगइन्स आपकी साइट को फ़ास्ट और सही तरीके से इंडेक्स करने में मदद करते हैं।
IndexNow Plugin इंस्टॉल करना:
Index Now Plugin फ़ास्ट इंडेक्सिंग के लिए यूज़ किया जाता है यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट न्यूज़ ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको इस ब्लॉग में जरुर यूजर करना चाहिए। Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare इसको इनस्टॉल करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- WordPress डैशबोर्ड पर जाएं, Plugins सेक्शन पर क्लिक करें, और ऊपर दिख रहे ‘Add New‘ आप्शन पर क्लिक करें।
- सर्च बार में ‘IndexNow‘ लिखे और सर्च करें, आपके सामने IndexNow आ जायेगा, इसे इंस्टॉल करें और एक्टिवेट करें।
WebSite Speed Plugin इंस्टॉल करना:
Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare इसके लिए खासकर Website Speed बहुत इम्पोर्टेंट रोल निभाती है, गूगल को फ़ास्ट लोड वेबसाइट काफी पसंद है, गूगल उन्ही वेबसाइट को रैंक भी करता है जिनकी लोडिंग स्पीड फ़ास्ट है। इसलिए अब आपकोSpeed Plugin को इनस्टॉल करें।
- इसके लिए आप वर्डप्रेस के प्लगइन सेक्शन में जाएँ और Add New आप्शन के सर्च के बार AirLift प्लगइन ढूंढे।
- यदि न मिले तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते है – ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
- वहां पर आप Sign Up करें और अपने डोमेन को ऐड करें।
- इसके बाद में आपको प्लगइन को डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा।
- प्लगइन को डाउनलोड करें और वर्डप्रेस के प्लगइन सेक्शन के Add New सेक्शन में जाकर इसको अपलोड करें।
- ‘AirLift’ प्लगइन इंस्टॉल करें इंस्टाल करने के बाद में ये प्लगइन आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की 90+ स्पीड कर देती है।
SEO Plugin Rank Math Full Setup
RankMath SEO Plugin का फुल सेटअप करना भी बहुत ज़रूरी है ताकि आप अपनी साइट को अच्छे से इंडेक्स कर सकें, और गूगल में अच्छे से शो कर सकें।
- इसके लिए Wordspress Dashboard के Plugin सेक्शन के Add New आप्शन में जाये और Search Bar में RankMath सर्च करें और फिर इसको इंस्टॉल करें और Activate करें।
- RankMath SEO सेटिंग्स को Customize करें, जिससे आपकी Fast Indexing हो सकें।
- इसकी जरुरी सेटिंग ही करें या फिर डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही रहने दें।
- Advanced ऑप्शन्स को चुनें ताकि आपको पूरा कंट्रोल मिल सके।
- Google सर्विस से कनेक्ट करें और सभी परमिशन को allow करें।
Google Cloud Console Ka Use Kaise Kare
Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare पोस्ट के अंतर्गत Google Indexing API का यूज़ करने के लिए Google Cloud Console में आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी, जिससे आपको इससे लाभ मिल सकें।
- नया प्रोजेक्ट बनाएं:
Google Cloud Console ओपन करें, ‘New Project’ बनाएं और उसका ‘Instant Indexing’, Blog Ka Nam कुछ भी नाम रखें।
- API इनेबल करें:
Web Search API को Google Cloud Console में सर्च करें और उसे Enabale करें। क्योंकि इसके बिना आपका Fast Indexing वर्क नहीं करेगा, इसलिए इस API को इंडेक्स करना बहुत ही आवश्यक है।
- क्रेडेंशियल्स बनाएं:
- Application Data चुनें और एक Service Account बनाएं।
- Json Key जनरेट करें और डाउनलोड करें।
- Json key को रैंक मैथ के प्लगइन में अपलोड करें।
- अपलोड करने के बाद में इसकी सेटिंग एक्टिवेट करें।
RankMath SEO Mein Google Indexing API Settings
अब आपको RankMath SEO Plugin में Google Indexing API सेटिंग्स को Configure करना होगा।
- RankMath SEO सेटिंग्स में जाएं और Google Instant Indexing API सेटिंग्स में JSON फाइल अपलोड करें।
- Products, Posts, Pages और Media को चुनें और Changes को सेव करें।
इतना करने के बाद में आपका ऑटोमेटिक इंडेक्सिंग प्लगइन एक्टिवेट हो जायेगा और इसके बाद में जो भी पोस्ट करेंगे, वो पोस्ट ऑटोमेटिक गूगल में इन्सेक्स हो जाएगी।
WebSite Ka Content Optimize Kare
इंडेक्सिंग तभी सक्सेसफुल होगी जब आपका कंटेंट अच्छा और यूज़फुल होगा। इसलिए आपको अपनी साइट पर अच्छा कंटेंट बनाना चाहिए, जैसे कि:
- लैंडिंग पेज: जानकारी देने वाले और एक्टिव पेज बनाएं।
- प्रोडक्ट पेज: प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले और सुंदर पेज बनाएं।
- ब्लॉग: नियमित रूप से नए ब्लॉग लिखें जो रीडेवल हो और पढ़ने वालों को अच्छी जानकारी दें।
- इंफोग्राफिक्स: ब्लॉग पोस्ट इन्फोग्राफ़िक्स यानि इमेज के साथ जानकारी देने वाला आसान कंटेंट बनाएं।
Google me Site Indexing Check Kare
अब आपकी वेबसाइट Google Search Console इंडेक्स होने के लिए तैयार है। अपनी साइट का यूआरएल Google Search Console के URL Inspection Tool में डालें और टेस्ट करें कि आपकी साइट का यूआरएल अभी तक इंडेक्स हुआ है या नहीं। अब आप अपना ब्लॉग पोस्ट का URL सर्च कंसोल में डाले।
यदि आपका ब्लॉग पोस्ट यूआरएल में ग्रीन टिक लग जाएँ तो समझ लेना चाहिए कि आपका ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स हो चुका है। यदि ग्रीन टिक नहीं लगा है तो आपका ब्लॉग पोस्ट अभी इंडेक्स नहीं हुआ है। दुबारा इंडेक्स करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- URL Inspection Tool ओपन करें और अपनी वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट का URL पेस्ट करें।
- अगर साइट अभी तक इंडेक्स नहीं हुई है, तो ‘Request Indexing’ बटन पर क्लिक करें।
बार बार रिक्वेस्ट डालने के बाद में भी यदि आपका ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं हो रहा है तो एक बार ध्यान से अपने ब्लॉग पोस्ट को चेक करें, आपके ब्लॉग पोस्ट में Plagiarism है, इसको Plagiarism Checker Tool में चेक करें। फिर Plagiarism कंटेंट को remove करें। इसके बाद में आपका ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स हो जाएगा।
Conclusion
Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare यही है। Google Indexing API का यूज़ करके आप अपनी साइट को कुछ ही घंटों में इंडेक्स करवा सकते हैं। आशा है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपकी समस्या को इंडेक्स करने में हेल्पफुल रहा होगा। यदि कुछ भी समझ में ना आएं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे।
यदि आपको Google Par Site Ko Fast Index Kaise Kare हमारा ब्लॉग पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स के साथ शेयर करें, हम आपके लिए काफी मेहनत करके ब्लॉग पोस्ट लेकर आते है। हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद !