How To Fix Blogger m=1 Problem: हेलो दोस्तो, मै आफताब अहमद रज़ा आपका एक नए ब्लॉग में स्वागत करता हूँ, आज हम आपको इस नए ब्लॉग में ब्लॉगर की एक बड़ी समस्या और उसके समाधान के बात करने वाले है. यदि आप लोगो का ब्लॉग या वेबसाइट Blogger.com Plateform पर बना है तो आप लोगो को ब्लॉग पोस्ट के URL के लास्ट में m=1 प्रॉब्लम का सामना जरूर करना पड़ता होगा। यह प्रॉब्लम आप लोगो को नए ब्लॉग में Mobile Mode में ब्लॉग के URL में शो होगी।
लैपटाप व कंप्यूटर में यह समस्या शो नही होगी, लेकिन Mobile में ब्लॉग ओपन करने पर ये प्रॉब्लम ब्लॉग के URL में जुड़कर आएगी, इसलिए इसको डोर करना बहुत इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि आज कल के दौर में ब्लॉग सबसे ज्यादा Mobile में ही पढ़े जाते है। यह Indexing का भी इशू बन सकते है।
Table of Contents
How To Fix Blogger m=1 Problem In Hindi
जब तक आप इसको फिक्स नही करेंगे तब तक आपको यह समस्या आती रहेगी। यदि आप इसमें कस्टम डोमेन भी ऐड कर लेंगे तब भी आपको यह समस्या देखने को मिलेगी, यदि आपका ब्लॉग Blogger.com पर है।
ब्लॉग पोस्ट के URL में m=1 जुड़ने से काफी नुकसान है। सबसे पहली चीज़ ये देखने मे अच्छा भी नहीं लगता, दूसरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि ये Indexing में प्रॉब्लम करता है। और इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Blogger से WordPress पर ट्रान्सफर करेंगे तो आपकी ब्लॉग पोस्ट में Blogger M=1 Problem एक भयंकर समस्या के रूप में उभरकर आने वाला है।
Blogger से WordPress में स्विच करने पर आपके ब्लॉग पोस्ट में बढ़ा हुआ m=1 WordPress में नही बढ़ पाएगा और पहले से आपका ब्लॉग पोस्ट m=1 के साथ इंडेक्स हो रखा होगा। तो आपको Google Search Console में 404 का एरर आएगा। और आपकी वेबसाइट डीरैंक होना शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े: ब्लॉगर में कॉपी कंटेंट को कैसे डिसएबल करें ?
How to Fix Blogger ?m=1 Problem in Blogger हिंदी में जाने
इस How To Fix Blogger m=1 Problem को दूर करना आसान काम नही है। इसलिए इस समस्या को हम एक HTML Code के माध्यम से सॉल्व करेंगे। यह HTML Code आपको नीचे इसी पोस्ट में दिख जाएगा, जिसे आप आसानी से बिना एरर के एक क्लिक में कॉपी कर सकते है। हम ब्लॉगिंग नाईट अपने यूजर के हर प्रॉब्लम को समझते है।
इस प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के HTML Codeing में जाना होगा और इसको एडिट करके वहाँ पर आपको ये वाला HTML Code पेस्ट करना होगा। आइए इसको स्टेप बाय स्टेप समझते है-
- सबसे पहले आपको अपने Blogger डैशबोर्ड में जाएं, और थीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको थीम को EDIT HTML पर क्लिक करना है।
- आपको अब ब्लॉग वेबसाइट की पूरी HTML Coding दिख जाएगी।
- इसमें आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है।
- फिर आपको टैग ढूढना है।
- यह पर जो HTML Code आपको मिलेगा, वो HTML Code आप टैग के ऊपर पेस्ट करेंगे।
- इसके बाद में आपको Theme Save करना है। और ब्लॉग Refresh करें।
- अब आप अपने Mobile में ब्लॉग को दोबारा ओपन करके देखेंगे, कि आपके ब्लॉग पोस्ट से m=1 प्रॉब्लम फिक्स हो चुकी है।
नोट: ध्यान रखे कि इस HTML Code को पेस्ट करने के सिवा आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की HTML Coding में कोई छेड़छाड़ नही होनी चाहिए नही तो पूरे ब्लॉग का डिज़ाइन खराब हो सकता है। या आप थीम का बैकअप भी ले सकते है।
How to Fix ?m=1 Problem By Blogger Code
<script type='text/javascript'> //<![CDATA[ var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } //]]> </script>
Conclusion
दोस्तो उम्मीद है कि इस आर्टिकल में How to Fix ?m=1 Problem के समाधान एवं दिए हुए कोड से आपकी m=1 प्रॉब्लम 100% फिक्स हो गयी होगी। यदि नही हुई है या कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम जल्द से जल्द रिप्लाई देकर उसको फिक्स करने में आपकी मदद करेंगे।
यदि How To Fix Blogger m=1 Problem ब्लॉग पोस्ट पसन्द आये तो आप इसे Facebook, Telegram, Whatsapp Group में शेयर कर सकते है। हम आप लोगो के लिए ऐसे ही वैल्यूएबल कंटेंट लाते रहते है।