YouTube Channel Advanced SEO Setting: फ्रेंड्स, आज के इस Digital युग में यूट्यूब चैनल एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहाँ पर लोग ना केवल अपनी एक पहचान ( Fem ) बना सकते है बल्कि इससे बहुत ज्यादा मात्रा में कमाई भी कर सकते है. Youtube आपको गरीब से अमीर भी बना सकता है.
यूट्यूब का केवल चैनल बना लेना ही यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए काफी नहीं है, इसके लिए आपको YouTube Channel Advanced SEO Setting करनी पड़ती है. जिससे की आपकी चैनल के वीडियो की रीच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सकें. आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि यह सेटिंग कैसे कर सकते है.
Table of Contents
YouTube Channel Advanced SEO Setting
इंटरनेट की दुनिया में गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. यूट्यूब के ऊपर करोड़ो क्रिएटर है इसलिए कॉम्पटीशन भी ज्यादा है. इसलिए यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते समय YouTube Channel Advanced SEO Setting करना बहुत जरुरी है. इससे आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सकें.
जब आपका वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुँच सकेंगा तो आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यू आयेंगे और जब ज्यादा व्यू आएंगे तो आप ज्यादा इनकम कर पाएंगे. इसलिए आपको YouTube SEO for Beginners के लिए बहुत जरुरी है.
यूट्यूब चैनल में SEO क्या है?
SEO आपके वेब पेज/कंटेंट ( जैसे यूट्यूब चैनल एवं वीडियो ) को इस तरीके से तैयार करना, जिससे Search Engine में वो आसानी से दिख सकें. इससे बिना पैसे खर्च किये आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा से लोगो को लाने और सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद करता है. यूट्यूब चैनल का सही SEO करना बहुत जरुरी है. जिससे आपके चैनल कि रीच ज्यादा लोगो तक पहुँच सकें, वो आपके वीडियो देखे और आपका चैनल पोपुलर हो सकें.
Keyword क्या है यूट्यूब चैनल SEO में इसका क्या रोल है ?
Keyword ऐसे शब्द या वाक्य होते है. जो आपके वीडियो वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट की इनफार्मेशन को सही से बताते है या शो करते है. जब कोई यूजर Google या Youtube पर कुछ लिखकर सर्च करता है तो वह इन्ही Keyword को लिखकर सर्च करते है. एक्साम्प्ल के रूप में –
YouTube SEO tool, YouTube SEO tool free, YouTube SEO for Beginners, YouTube channel SEO, YouTube SEO keywords, YouTube SEO Generator, YouTube SEO 2025, YouTube SEO Checker, जैसे कीवर्ड हो सकते है.
आजकल के डिजिटल ज़माने में लोग अपनी डिजिटल स्मार्ट डिवाइस ( एलेक्सा , सीरी , गूगल असिस्टेंस ) या गूगल सर्च इंजन से सवाल पूछकर भी जानकारी हासिल कर लेते है. यूजर अपने सवालो के रूप में इन कीवर्ड को यूज़ करते है.
Youtube में हैशटैग भी कीवर्ड की ही तरह काम करता है, इसलिए जब भी आपने Youtube पर अपने वीडियो को अपलोड करें तो टाइटल, डिस्क्रिप्शन में हैशटैग का ज्यादा से ज्यादा यूज़ करें, जिससे आपके वीडियो की बढ़ सकें.
How to Optimize YouTube Channel for SEO
यदि आप अपना यूट्यूब चैनल सेटअप कर रहे है तो आप ध्यान रखे कि अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखते समय किसी फोकस कीवर्ड का यूज़ करे जिसकी सर्च अच्छी हो और पूरे यूट्यूब के ऊपर उस नाम का और कोई चैनल नहीं होना चाहिए, अपने चैनल के नाम के लिए एक यूनिक नाम का चयन करें.
- फिर इसके बाद में चैनल कि डिटेल बदलने या डालने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड में आ जाना है.
- अब About सेक्शन खोले और पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करके एडिट करें.
- अब इस सेक्शन में चैनल से सम्बंधित कम्पलीट जानकारी डाल दें.
- और इसके बाद में Save बटन पर क्लीक करके इस जानकारी को सेव कर दें.
- अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में 120-150 जरुर लिखे, क्योंकि इन्ही की वजह से आपका चैनल सर्च में आता है.
- इसके बाद में जिस फोकस कीवर्ड के नाम से आपने यूट्यूब चैनल बनाया है उससे रिलेटेड कीवर्ड भी यूज़ करे जिससे आपके चैनल कि रीच बढ़ सकें.
यूट्यूब चैनल पर कीवर्ड कैसे लगाएं?
Youtube चैनल के कीवर्ड ऐसे शब्द होते है. जो यूट्यूब को बताते है कि आपका चैनल किस टॉपिक पर है और आप इस पर किस टाइप का कंटेंट अपलोड करते है. ये Keyword यूट्यूब अल्गोरिदम को समझने में हेल्प करते है कि आपका यूट्यूब चैनल किन यूजर एवं व्यूअर के लिए है.
यूट्यूब चैनल पर कीवर्ड लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- यूट्यूब को ओपन करें अपने चैनल के आइकॉन पर क्लीक करके अपने चैनल को खोले.
- आपको चैनल कस्टमाइज का आप्शन देखेगा, उस पर क्लीक करें.
- फिर आपका यूट्यूब स्टूडियो खुल जायेगा.
- अब आपको सेटिंग आप्शन पर क्लीक करें.
- फिर लेफ्ट साइड में आपको “Channel” आप्शन दिखेगा, उस पर क्लीक करें.
- फिर आपको “Basic Info” पर क्लीक करना है.
- बेसिक इन्फो पर click करने के बाद में आपके सामने कीवर्ड डालने कि जगह आ जाएगी.
- सबसे पहले ऊपर आपको कंट्री सेलेक्ट करनी है.
- इसके बाद में आपको अपने चैनल से रिलेटेड कीवर्ड नीचे बॉक्स में डालने है.
- फिर आपके सामने Save बटन हाईलाइट हो जायेगा.
- सेव बटन पर क्लिक करके इसको सेव कर दें. आपके चैनल में सक्सेसफुली कीवर्ड लग गए है.
- अब 24 घंटे से 72 घंटे के बाद में इसके रिजल्ट दिखने शुरू हो जायेंगे.
Optimizing Your Youtube Video Free
जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर चुके हो तो आपको वीडियो का एक अच्छा सा टाइटल देना चाहिए. जिसमे कम से कम एक कीवर्ड शामिल हो.
यूट्यूब वीडियो टाइटल
- अपने यूट्यूब वीडियो का टाइटल बदलने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के क्रिएटर चैनल में जाना होगा.
- इसके बाद में आपको यहाँ पर वीडियो की लिस्ट मिल जाएगी.
- फिर जिस वीडियो के टाइटल को आप एडिट करना चाहते है तो उसके सामने पेंसिल के आइकॉन पर क्लीक करें.
- फिर वीडियो एडिट मोड़ में चला जायेगा, और आप वीडियो के टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग को एडिट कर सकते है.
- टाइटल को 70 अक्षरों के अन्दर रखे, वैसे तो 100 अक्षरों का स्पेस होता है लेकिन आप 70 अक्षर ही रखें.
- जब आप टाइटल लिखे तो टाइटल की लैंग्वेज को स्पष्ट रखे, जिससे व्यूअर को आसानी से मिल सकें.
यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन
Youtube के सर्च अल्गोरिदम के अनुसार वीडियो डिस्क्रिप्शन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यहाँ पर आप अपने वीडियो के बारे में डीपली इनफार्मेशन वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिख सकते है. क्योंकि वीडियो डिस्क्रिप्शन में आपको 5000 वर्ड की जगह वीडियो के बारे में डिटेल में लिखने के लिए दी जाती है.
यूट्यूब डिस्क्रिप्शन ही वाह तरीका है जिससे आपके वीडियो के बारे Youtube अल्गोरिदम और इसके माध्यम से फिर यूजर को पता चलता है.
- अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन के स्टार्टिंग के 25 शब्दों में ही अपने फोकस कीवर्ड को लिखे.
- अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन को कम से कम 250 वर्ड में लिखे तथा उसमे 4 – 5 बार कीवर्ड को डालने कि कोशिश करें.
- यूट्यूब वीडियो को सर्च में लाने के लिए आप हैशटैग का भी प्रयोग कर सकते है.
- सारी सेटिंग करने बाद वीडियो का प्रमोशन भी जरुरी है, आप वीडियो के लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है.
Video Tag
- टैग छोटे छोटे शब्द या वाक्य होते है जो व्यूअर को आपके कंटेंट को ढूढने में मदद करते है.
- यूट्यूब सर्च में आपके टैग बहुत महत्व रखते है, पहले टैग में अपने फोकस कीवर्ड को रखे.
- यूट्यूब वीडियो के लिए टैग और कीवर्ड ढूढने केलिए बहुत सारे ऑनलाइन टूल हैm ये टूल आपकी वीडियो के लिए सही टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग ढूढने में मदद करते है.
Conclusion
इस YouTube Channel Advanced SEO Setting आर्टिकल में हमने एक यूट्यूब चैनल को कैसे सक्सेसफुल चैनल बनाये ? डिटेल में आपको बताया गया है. अगर कोई भी पॉइंट समझ ना आया हो तो आपलोग कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
YouTube Channel Advanced SEO Setting पोस्ट में SEO सीखने के लिए आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले, या फिर ब्लोगिंग नाईट ब्लॉग का नाम याद कर लें, क्योंकि यही सिर्फ एक रियल ब्लोगिंग ब्लॉग है जो आपको सही से ब्लोगिंग सिखाता है.