Blog Post Ka SEO Friendly URL Kaise Banaye

Spread the Love

Blog Post Ka SEO Friendly URL Kaise Banaye: ब्लॉग पोस्ट का SEO Friendly URL बनाना SEO की नज़र से महत्वपूर्ण स्टेप है. ब्लॉग पोस्ट का एक अच्छा SEO Friendly URL सर्च इंजन को आपकी पोस्ट को समझने में मदद करता है. जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट कि रैंकिंग में सुधार होता है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हम सीखेंगे कि SEO Friendly URL कैसे बनाते है ? कौन कौन से महत्वपूर्ण पॉइंट है जो एक अच्छा SEO Friendly URL बनाने में मदद करते है.

Blog Post Ka SEO Friendly URL Kaise Banaye

Blog Post Ka SEO Friendly URL बनाने के लिए आपको ब्लॉग पोस्ट के मुख्य टॉपिक या फोकस keyword को अपने SEO Friendly URL में शामिल करना चाहिए. यह url को सरल, स्पष्ट और इजी बनाता है. Example के रूप में, यदि आपका ब्लॉग पोस्ट “Blog Post Kaise Likhe” टॉपिक पर है तो आपका SEO Friendly URL कुछ इस प्रकार से हो सकता है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Pinterest Join Now

https://example.com/blog-post-kaise-likhe

इस URL में फोकस कीवर्ड स्पष्ट रूप से दिख रहा है, इससे सर्च इंजन और यूजर दोनों को समझने में आसानी होती है कि यह ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर लिखा गया है.

SEO Friendly URL के लिए जरुरी पॉइंट

SEO Friendly URL के लिए हम इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ जरुरी पॉइंट बताने वाले है जो आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंकिंग में बहुत ही कारगर साबित हो सकते है, जो इस प्रकार है –

शोर्ट और इजी URL

  • यूआरएल जितना छोटा और स्पष्ट होगा, उतना ही सर्च इंजन और यूजर को ब्लॉग पोस्ट के बारे में समझने के लिए आसान होगा.
  • शोर्ट यूआरएल से इंडेक्सिंग में problem नहीं आती है.

फोकस कीवर्ड का यूज़ करें

  • SEO Friendly URL के लिए हमेशा यूआरएल में फोकस कीवर्ड का यूज़ करे, जिससे सर्च इंजन और यूजर को समझने में आसानी होती है कि ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पे लिखा गया है.
  • इससे वही यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट जायेगा, जिसे वाकई में उसकी जरुरत होगी.
  • इससे आपका बाउंस रेट भी कण्ट्रोल होगा.

स्टॉप वर्ड का यूज़ ना करें

  • SEO Friendly URL में स्टॉप वर्ड का यूज़ नहीं करना चाहिए जैसे – और, का, से आदि
  • स्टॉप वर्ड इंडेक्सिंग में प्रभाव डालते है.
  • स्टॉप वर्ड यूज़ करने से सर्च इंजन और यूजर दोनों भ्रमित होते है.

SEO Friendly URL में Lowercase वर्ड का यूज़ करें

  • अगर आप यूआरएल के स्लग को मैन्युअल क्रिएट कर रहे है तो यूआरएल में Lowercase वर्ड का ही यूज़ हो.
  • यूआरएल में हिंदी वर्ड यूज़ न हो.
  • यूआरएल में स्पसिअल करैक्टर का यूज़ न करें.
  • बाकी वर्डप्रेस में तो ऑटोमेटिक Lowercase वर्ड आते है लेकिन हिंदी वर्ड को remove कर दिया करें.

SEO Friendly URL में अंक या तारीख का यूज़ न करें

  • यूआरएल में किसी भी तरह का अंक और तारीख का यूज़ न करें.
  • तारीख का यूज़ करने के बाद वाह पोस्ट उस तारीख के निकलने के बाद पुराना हो जाता है फिर कितना अपडेट करने के बाद लेटेस्ट नहीं होता.
  • यूआरएल में अंक या तारीख होने पर वो पोस्ट Blogger.com का लगता है चाहे आपका ब्लॉग भले ही वर्डप्रेस पे क्यों न हो.

यूआरएल कि सेटिंग कैसे करें?

यदि आप वर्डप्रेस यूज़ कर रहे है तो और आप अपने यूआरएल को SEO Friendly URL बनाना चाहते है तो आपको इसकी सेटिंग SEO Plugin से सेटिंग करें. यह प्लगइन रैंकमैथ और योस्ट SEO Plugin हो सकते है.

Conclusion

Blog Post Ka SEO Friendly URL Kaise Banaye यह सभी ब्लॉगर के लिए सोचने वाला विषय है. SEO Friendly URL Kaise Banaye इस आर्टिकल में हमने समझाने की पूरी कोशिश की है.

यदि आपको कुछ भी समझ ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने ब्लॉगर भाइयो के साथ शेयर जरुर करें.


Spread the Love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजना, ब्लोगिंग, SEO, आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a comment