CSC Kisan Golden Card Kaise Banaye : जैसा कि आप सभी किसान भाइयो एवं आम जन लोगो को पता है कि सरकार किसानो के लिए एक नया रुल लेकर आ रही है. जिसमे किसानो की भूमि रजिस्ट्री बनाने का काम किया जाएगा. इसके बाद बाद में किसानो को किसान कार्ड या किसान गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा. ऐसा कार्य करने वाला उत्तर प्रदेश ( यूपी ) भारत का पहला राज्य होगा।
यह आधार की तर्ज पर एक डिजिटल कार्ड होगा, जिसमे किसान व उसकी भूमि का पूरा विवरण दर्ज होगा, इसी कार्ड के बेस पर आगे चलकर किसानो को सरकारी लाभ मिल पाएंगे. इस कार्ड को अपने निकतम CSC Kendra से बनवाया जा सकता है. सीएससी ऑपरेटर के लिए यह पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएँगे कि CSC Kisan Golden Card Kaise Banaye ।

Table of Contents
CSC Kisan Golden Card Kaise Banaye ?
सभी VLE भाइयो को सूचित किया जाता है कि सीएससी के द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, आप सभी किसानो का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दे. फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान का आधार नंबर, खतौनी, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो आवश्यक है।

सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद किसान ( Farmer ) को जो यूनिक आईडी नंबर जारी होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद किसान गोल्डन कार्ड बनेगा। इस प्रोसेस के तहत किसानों के भूलेख डाटाबेस को एक साथ जोड़कर ऐसे किसानो का समूह तैयार किया जायेगा, जिनके नाम व पता का नाम समान होगा।
CSC Kisan Golden Card के लाभ
इसके बाद किसानों ( Farmer ) से जुड़े सभी विवरण आनलाइन होंगे। उनका एक यूनिक आइडी के साथ गोल्डन कार्ड बनेगा, जिसमें सभी जरुरी सूचनाएं अंकित रहेंगी। इसके माध्यम से किसानों को फसली ऋण, फसली बीमा, आपदा राहत, परामर्श आदि सुविधाएं पाने में सुगमता होगी आसानी से किसानों को ऋण मिल सकेगा।
आपदा के दौरान क्षतिपूर्ति के लिए किसानों ( Farmer ) की पहचान की जा सकेगी। योजना का लाभ पाने के लिए बार-बार वेरिफिकेशन के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा।
जरुरी डॉक्यूमेंट इस योजना के लिए किसान का आधार कार्ड आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर और उसके सभी खेतो की खतौनी की जरुरत होगी तभी किसान के सभी खेतो को इस से जोड़ा जायेगा।
CSC Kisan Golden Card Online Apply कैसे करें ?

- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी है और सीएससी आईडी से लॉग इन करना है.

- इसके लिए सबसे पहले आपको Farmer Registry की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना है.
- इसके बाद में आपको Connect With Digitalseva का आप्शन मिलेगा.
- इस पर क्लिक करके आप लॉग इन हो सकते है.

- CSC VLE लॉग इन होने के बाद में किसान का आधार नंबर डालेंगे.
- फिर आधार नंबर बॉक्स से बाहर क्लिक करें.

- इसके बाद में आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी.
- ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लीक करें.
- इसके बाद में आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा और मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा.

- किसान के आधार वेरिफिकेशन के बाद में किसान का मोबाइल नंबर डाले.
- मोबाइल नंबर बॉक्स के बाहर कही पर क्लिक कर दें.

- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
- ये ओटीपी आपको दर्ज करना होगा.
- इसके बाद में वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.

- इसके बाद में किसान डिटेल खुल जाएगी.
- इसमें CSC Operator को किसान का नाम उसके पिता का नाम लोकल भाषा में चेक करना है.
- यदि ऑटोमेटिक नहीं आता है तो आप लिख भी सकते है.

- इसके बाद में आपको फॉर्म किसान की आधार की डिटेल के साथ में किसान की फोटो भी देखेगी.
- इसको ध्यानपूर्वक जाँच कर ले.
- कोई त्रुटी हो तो उसे आप सही कर सकते है.

- आधार के अनुसार आपको यहाँ पर एड्रेस दिखेगा.

- Land Ownership Details सेक्शन में आपको फार्मर टाइप में आपको Onwer सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद में आपको नीचे दिख रहे दोनों चेक बॉक्स में चेकमार्क लगाना है.

- इसके बाद में किसान भूमि ऐड करने का आप्शन आएगा.
- आपको Fetch Land Details का आप्शन मिलेगा.
- जिस पर आपको क्लिक करना है.

- इसके बाद में एक पॉपअप ओपन होगा.
- इसमें स्टेट पहले से सेलेक्ट होगा, आपको जिला, ब्लाक, ग्राम चुनना है.
- फिर आपको सर्वे नंबर/गाटा संख्या डालना है.
- इसके बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद में Sub Survey Number बॉक्स में आपको एक नंबर दिखेगा.
- इस नंबर पर क्लिक करने के बाद में आपको किसानो के नाम शो होंगे.

- किसान का नाम सेलेक्ट करें.

- यदि किसान की जमीन आप लोगो ने फेच कर ली है तो उस पर टिक लगाएं.

- भूमि डिटेल फेच करने के बाद में किसान का नाम स्कोर चेक करें.
- यदि ये ग्रीन कलर में है तो सबमिट करने के योग्य है.
- फिर आप इसको सबमिट कर दें.

- भूमि सबमिट करने के बाद में आपको Verify All Land पर क्लिक करना है.
- इसमें आप आधार ओटीपी या किसान थंब इम्प्रैशन से भूमि सत्यापित कर सकते है.

- भूमि सत्यापन के बाद में आपके सामने नीचे 3 चेकमार्क बॉक्स शो होंगे.
- इन सभी पर आपको चेकमार्क लगाने है.

- इसके बाद में आपके सामने Save Button हाई लाइट होगा.
- इस बटन पर क्लिक करें.

- इसके बाद में आपके सामने eSign Pricceed का पॉपअप आएगा.
- इस स्टेप को आप ओटीपी या बायोमेट्रिक आप्शन पार कर सकते है.

- Procced eSign पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने C-DAC का पेज ओपन होगा.
- जहाँ पर CSC Operator को किसान का आधार नंबर डालना है.
- फिर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसीव होगा.
- ओटीपी डालने के बाद में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.

- फॉर्म सबमिट करने बे बाद में आपके सामने CSC का पेमेंट पेज आएगा.

- अब यहाँ पर CSC VLE को अपनी सीएससी आईडी का वॉलेट पिन इंटर करना है.
- और Pay Button पर क्लिक करें.

- इसके बाद में किसान का सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- और आपका एनरोलमेंट नंबर जेनरेट हो जाएगा.

- किसान को कृषि विभाग से कुछ ऐसा SMS प्राप्त होगा.

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको किसान गोल्डन कार्ड बनाने में काफी हेल्प मिली होगी, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
Apke post ki help se maine 100 Registration complete kiye.
ok
Aap ye bataye ki agar khatauni me nam alag alag ho to kya kare
जो आधार से खतौनी मेल करें केवल उसी से बना दे, बाकी जमीन बाद में जुड़ जाएगी.
Website nahi chalti kya kare ?
सुबह 6 बजे सुबह 10 बजे तक और शाम को 7 बजे से रत 11 बजे तक कार्य करें
kabhi eska server hi nahi rahata hai